मलप्पुरम. केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर पर्यटक नाव पलटने की घटना में अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, रीजनल फायर रेंज अधिकारी शिजू केके ने कहा, “रविवार रात को हुए हादसे में अभी तक 21 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. हालांकि नाव पर लोगों की सही संख्या का पता नहीं होने पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी हैं. क्योंकि हो सकता है कुछ शव कीचड़ में फंसे हुए हों.
रविवार की रात को जैसे ही नाव पलटने की सूचना मिली. वैसे ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने सोमवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply