झारखंड. दूरसंचार विभाग ने बिहार व झारखंड में एक बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त सिम कार्डों का इस्तेमाल कर वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे को रोकने के लिए बिहार व झारखंड में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर दिया है.
दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने डिजिटल लेन देन में इस्तेमाल होने वाले 517 प्वाइंट ऑफ सेल्स ;पीओएसद्ध को भी काली सूची में डाल दिया हैए जो प्रथम दृष्टया सिम कार्ड जारी करते समय अनैतिक और अवैध कार्यों में शामिल पाए गए हैं. विशेष महानिदेशक दूरसंचार डीओटी लाइसेंस सेवा क्षेत्र-एलएसए बिहार ने कहा कि अप्रैल 2023 के महीने में ही दोनों राज्यों में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबर निष्क्रिय कर दिए गए हैं. उनके अधिकांश सिम कार्ड अवैध-अनैतिक तरीकों से खरीदे गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड के गुमला में भीषण सड़क हादसा, माता-पिता सहित 4 लोगों की मौत, 12 घायल
झारखंड में मौसम का वज्रपात: राज्य में ठनके से 5 बच्चों सहित छह की मौत, गाज और बारिश का अलर्ट
Leave a Reply