सस्पेंस, क्राइम, मिस्ट्री, खून-खराबा, ड्रग माफिया बन छाईं डिंपल कपाड़िया

सस्पेंस, क्राइम, मिस्ट्री, खून-खराबा, ड्रग माफिया बन छाईं डिंपल कपाड़िया

प्रेषित समय :10:31:02 AM / Thu, May 11th, 2023

वेब सीरीज: सास, बहू और फ्लेमिंगो
टोटल एपिसोड: 8
ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कलाकार: डिंपल कपाड़िया, ईशा तलवार, अंगिरा धर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल
डायरेक्टर: होमी अदजानिया
रेटिंग: 4/5

सास-बहू की जोड़ी के साथ 5 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉ़टस्टार पर एक नई वेब सीरीज दस्तक दे चुकी है. सीरीज का नाम है सास, बहू और फ्लेमिंगो. हालांकि इस सीरीज को आप दूसरी सास-बहू की कहानियों की तरह समझने की बिल्कुल भी भूल मत कीजिएगा. इस सीरीज में सास-बहुएं मिलकर ड्रग्स का गोरख धंधा चला रही हैं. खून-खराबा कर रही हैं. दुश्मनों का मुकाबला कर रही हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं.  

कहानी- इस सीरीज की कहानी है रण प्रदेश के एक गांव में रहने वाली सावित्री देवी (डिंपल कपाड़िया) की, जिसे सभी लोग रानी बा के नाम से जानते हैं. रानी बा के जीवन का इतिहास काफी डरावना रहा है, जिसे भुलाकर वो जिंदगी में आगे बढ़ीं और रानी कॉर्पोरेट के नाम से हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस शुरू किया. हालांकि उसकी आड़ में वो ड्रग्स का धंधा करती हैं. ड्रग्स के इस धंधे में रानी बा की दो बहुएं बिजली (ईशा तलवार) और काजल (अंगिरा धर) उनका साथ दे रही हैं. ये दोनों अपने सास के एंपायर को शिद्दत के साथ संभाल रही हैं. रानी बा की एक बेटी भी है जिसका नाम शांता (राधिका मदान) है. दुनिया से छिपाकर रेगिस्तान में जमीन के अंदर ये लोग अपनी पूरी टीम के साथ कोकेन बनाने का काम कर रहे हैं.

रानी बा के दो बेटे हैं, जिन्हें उन्होंने अपने इस धंधे से बिल्कुल दूर विदेश में रखा है. हालांकि बाद में उन दोनों को भी इस बारे में पता चल जाता है. रानी बा का एक तीसरा बेटा भी है, जो बिजनेस में उनका भरपूर साथ देता है. हालांकि इस तीसरे बेटे को लेकर भी कई सस्पेंस हैं कि वो कौन है? रानी बा उसकी मां हैं भी या नहीं?

ये सीरीज पहले एपिसोड से सस्पेंस, मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर से पूरी तरह भरपूर है. देखने वक्त आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे. साम्राज्य बड़ा होने के साथ रानी बा का दुश्मन भी पैदा हो चुका है जो उन्हें बर्बाद करने में लगा है. उनके इस दुश्मन का नाम है मोंक (दीपक डोबरियाल), जो दिखने में काफी ज्यादा खूंखार है.

सीरीज में आगे क्या होता है? क्या स्पेशल ऑफिसर उनके गोरख धंधे का पता लगा पाएगा? क्या उनका दुश्मन कोंक उनका कुछ बिगाड़ पाएगा? रानी बा अपना उत्तराधिकारी किसे चुनेंगी? इन तमाम सवालों के जवाब आपको सीरीज देखने के बाद मालूम पड़ेंगे.

कहानी में आपको कुछ एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलते हैं. साथ ही कई दूसरी ओटीटी सीरीज की तरह इसमें भी कहीं कहीं पर गाली-गलौज का इस्तेमाल है. बहरहाल, अगर आपको क्राइम थ्रिलिंग और सस्पेंस से भरपूर सीरीज देखने का शौक है और कुछ नया तलाश कर रहे हैं, जैसा आपने पहले शायद ही देखा हो तो आपको ये सीरीज जरूर देखने चाहिए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply