वोडा आइडिया से टूटे 20 लाख ग्राहक, जियो ने 10 लाख नये ग्राहक जोड़े

वोडा आइडिया से टूटे 20 लाख ग्राहक, जियो ने 10 लाख नये ग्राहक जोड़े

प्रेषित समय :12:15:25 PM / Sun, May 14th, 2023

घाटे में चल रही कंपनी वोडाफोन-आइडिया के हालात में सुधार देखने को नहीं मिला है, जहां एक तरफ जियो और एयरटेल के साथ लगातार नए सब्सक्राइबर्स जुड़ रहे हैं, वही वोडाफोन-आइडिया से 20 लाख ग्राहक ने नाता तोड़ लिया है, जिसके बाद वोडाफोन-आइडिया का यूजर बेस कम होकर 23.79 करोड़ हो गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया के 20 लाख ग्राहकों में से करीब 10 लाख जियो के साथ जुड़ गए, जबकि 9.82 लाख ने एयरटेल का दामन थाम लिया।

जियो के पास मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। हालांकि Airtel से जियो को जोरदार टक्कर मिल रही है। ट्राई के फरवरी माह के आंकड़ों में जियो और एयरटेल के साथ जुड़ने वाले नए यूजर्स की संख्या में मामूली अंतर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी माह में रिलायंस जियो के साथ 10 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं। ऐसे में जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 42.71 करोड़ हो गई है, जो कि जनवरी में 42.61 करोड़ थी।

अगर Airtel की बात करें, तो फरवरी में एयरटेल के साथ करीब 9.82 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं। जिसके बाद एयरटेल के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 36.98 करोड़ हो गई है। इस तरह दोनों कंपनियों के साथ जुड़ने वाले कुल यूजर्स फरवरी में 19.8 लाख रहे हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply