क्रिकेट नियमों में बड़ा बदलाव अब थर्ड अंपायर ही तय करेगा कैच हुआ या नहीं

क्रिकेट नियमों में बड़ा बदलाव अब थर्ड अंपायर ही तय करेगा कैच हुआ या नहीं

प्रेषित समय :09:14:48 AM / Tue, May 16th, 2023

नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यह बदलाव थर्ड अंपायर के अधिकार क्षेत्र को लेकर है। आईसीसी अब सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म करने जा रही है। अब कन्फ्यूजन वाले कैच का फैसला थर्ड अंपायर ही देगा। फील्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल भी नहीं देगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से इस नए नियम की शुरुआत होगी। इसकी शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से होगी।

मैच के दौरान अगर फील्ड अंपायर कोई कैच थर्ड अंपायर के पास रेफर करता है तो उसे सॉफ्ट सिग्नल के जरिए अपनी राय बतानी होती है। अब कन्फ्यूजिंग कैच को लेकर फील्ड अंपायर के फैसले को थर्ड अंपायर तब तक नहीं बदल सकता, जब तक उसके पास कन्क्लूसिव एविडेंस ना हो। अगर थर्ड अंपायर के पास एविडेंस नहीं होते हैं तो ऐसे में फील्ड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को ही फाइनल डिसीजन मान लिया जाता है। पिछले साल इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सऊद शकील को सॉफ्ट सिग्नल के आधार पर आउट दिया गया था। इस टेस्ट में पाकिस्तान को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। तब इस मामले में काफी विवाद हुआ था।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply