रायपुर. छत्तीसगढ़ के पलारी के गोड़ा पुलिया के पास एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक पिकअप में सवार थे, जो कि एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सवार लोग सस्ती कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहे थे. तभी सोमवार की देर रात करीब 11 बजे पलारी थाना क्षेत्र के गोड़ा पुलिया के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां पिकअप वाहन और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई और पिकअप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल सभी लोगों का पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज जारी है.
गाड़ी में सवार थे 26 लोग
पिकअप वाहन में बच्चे बुजुर्ग महिला समेत लगभग 25 लोग सवार थे, जो पारिवारिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव लटुवा लौट रहे थे. इसी दौरान पलारी थाना से छह किमी आगे गोड़ा पुलिया के पास हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर पलारी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : पत्नी की लाश के साथ सोता था पति, हत्या के बाद दीवान में छिपा दी थी बाडी, ऐसे हुआ खुलासा
CG News: सीएम भूपेश ने ईडी को बताया भस्मासुर, कहा-कर्नाटक चुनाव के बाद पूरा टारगेट छत्तीसगढ़ होगा
Leave a Reply