जयपुर (व्हाट्सएप- 7742093692). राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर के नवनियुक्त निदेशक का कार्यभार ग्रहण खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा एवं अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर द्वारा करवाया गया। इससे पूर्व वैदिक विद्वानों द्वारा मंगलाचरण, सरस्वती पूजन किया गया। बृजकिशोर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. राजकुमार जोशी संस्कृत के उत्थान में विगत वर्षो से प्रयत्नरत है। इनके अनुभव का लाभ अकादमी की गतिविधियों में मिलेगा। अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने अकादमी द्वारा पाण्डुलिपियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में किये जा रहे प्रयासों को बताते हुए इसमें सभी विद्वानों से सार्थक सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान् डॉ. राजेश्वरी भट्ट, प्रो. विनोद शास्त्री, पूर्व कुलपति, ज.रा.राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा, सम्पादक, स्वरमंगला, सांवरमल शर्मा, प्रो. ताराशंकर पाण्डेय,कुलपति, श्री कल्लाजी वेद विश्वविद्यालय, निम्बाहेडा, प्रो. विनोद विहारी, सीताराम दोतोलिया, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा, डॉ. जगदीश त्रिपाठी, डॉ. सूरजमल गौतम, पूर्व संभागीय शिक्षा अधिकारी, गजानन्द शर्मा, अनिल कलावटिया, राजेन्द्र हंस, जिला शिक्षा अधिकारी,पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी,जयपुर के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी, राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा, आल इण्डिया ब्राह्मण फेडरेशन के सचिव रमेश ओझा, गोपालकृष्ण गौड, प्रधान सम्पादक ब्रह्मघोष एवं राष्ट्रीय समन्वयक राजीव गॉधी स्टडी सर्किल के डॉ. सतीश कुमार राय, सत्येन्द्र मीणा उप जिला प्रमुख बून्दी, जयपुर नगर निगम के पार्षद नीरज अग्रवाल, संजय ओसवाल,ओसवाल ग्रुप, एडवोकेट, राजस्थान हाईकोर्ट हेमन्त सिंह शेखावत एवं प्रदेश के अनेक संभागों के संस्कृत मनीषी एवं संस्कृतानुरागी उपस्थित थे।
अकादमी निदेशक डॉ. राजकुमार जोशी ने प्रदेश को संस्कृत शिक्षा में अग्रणी प्रदेश बतलाते हुए संस्कृत अकादमी के रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यो को और आगे बढाने की इच्छा शक्ति व्यक्त करते हुए अशोक गहलोत, मुख्यमन्त्री के प्रति कृतज्ञता एवं डॉ. बी.डी.कल्ला, माननीय मन्त्री, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रति अपना आभार ज्ञापित किया।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply