छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ED ट्रैफिक पुलिस के जैसे काम कर रहा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ED ट्रैफिक पुलिस के जैसे काम कर रहा

प्रेषित समय :20:03:34 PM / Thu, May 18th, 2023

रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लेकर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने रायपुर में हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बड़ी बात कही है. श्री बघेल ने कहा कि ईडी ट्रेफिक पुलिस की तरह काम कर रही है. मनमाने ढंग से लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे है. आज भाजपा के पास राज्य में उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. सरकार को बदनाम करने का पार्टी ने एक एजेंडा बना लिया है. जैसे टे्रफिक पुलिस खड़ी रही है और चालान लेकर जो भी आए उसे उसे पकड़कर चालान काटे इसके बाद अंदर कर दिए. ठीक इसी तरह ईडी वाले भी जेब में नोटिस रखते है जिसपर इशारा हुआ उसे नोटिस दे दिए.

CM श्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मूल उद्देश्य की पूर्ति ईडी कर रही है. यहां सरकार अच्छा कार्य कर रही है. कोई वर्ग सरकार से नाराज नहीं है. भाजपा का एजेंडा है सरकार को काम न करने दो. सरकार को बदनाम करो. उच्चतम न्यायालय ने भी फटकार लगाई है. छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवर्तन निदेशालय पर बुरा बर्ताव करने व राज्य में कथित तौर पर दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में मुख्यमंत्री को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने जांच एजेंसी से डर का माहौल पैदा नहीं करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा अभी जो शराब मामले की जांच कर रहे हैं. आयकर विभाग ने 2020 में जांच की थी. सारे लोगों से बयान लिए थे उसमें कुछ हुआ नहीं. उन्होने यह भी कहा कि  छत्तीसगढ़ हो, उड़ीसा हो या कर्नाटक ये सभी जगह लोगों को आपस में लड़ाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा ने कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा उठाया था. वे हर जगह ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे धर्मांतरण या सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते. लोग अब इसे समझ गए हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी के हाल ही में घोषित परिणामों में अनियमितताओं के संबंध में भाजपा के दावों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन के दौरान कई नेताओं और अधिकारियों के परिवारों के उम्मीदवारों का चयन हुआ था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ नशा मुक्त अभियान की हुई शुरुआत, सीएम बघेल ने कहा- नशा किसी भी कीमत में समाज के लिए लाभदायक नहीं

छत्तीसगढ़ : पत्नी की लाश के साथ सोता था पति, हत्या के बाद दीवान में छिपा दी थी बाडी, ऐसे हुआ खुलासा

CG News: सीएम भूपेश ने ईडी को बताया भस्मासुर, कहा-कर्नाटक चुनाव के बाद पूरा टारगेट छत्तीसगढ़ होगा

छत्तीसगढ़ के सीएम बोले, हमें बजरंगबली की जय बोलने में कोई तकलीफ नहीं है, बीजेपी ने 15 सालों में कभी रामायण नहीं कराई

छत्तीसगढ़ में 352 SE की नियुक्ति के आदेश जारी, 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी भर्ती, 6 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Leave a Reply