पलपल संवाददाता, जबलपुर/उमरिया. एमपी के उमरिया स्थित ओवरब्रिज पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब सीएम के कार्यक्रम में जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोगों के शरीर पर चोटें आई. जिसमें कुछ यात्रियों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उमरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर हाल जाना, इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए.
बताया गया है कि उमरिया के भरौला में आज लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राही कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए बिरसिंहपुर पाली से शुभम ट्रेवल्स की बस लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुई. जब घाघरी ओवरब्रिज से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान सामने से आए दो पहिया वाहन सवार को बचाने के चक्कर में चालक अपना अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने सभी को उपचार के लिए शासकीय उमरिया अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तीन लोगों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. वहीं करीब 20 घायलों को भरती कर उपचार शुरु किया गया, कुछ की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की खबर मिलते ही सीएम शिवराजसिंह चौहान तत्काल अस्पताल पहुंच गए, जहां पर घायलों से मुलाकात कर हाल जाना.
मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता-
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुंचने के बाद स्वागत नहीं कराया, उन्होने दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को पात्रता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. वहीं गंभीर घायलों को 50 हजार व साधारण घायलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
हादसे में इनकी हुई मौत-
घनश्याम पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा निवासी धौरई
शिवस पिता दयाराम विश्वकर्मा निवासी ओबरा
नीलेश पिता जगतधारी सिंह निवासी बकेली
दुर्घटना में घायल-
बताया गया है कि बस दुर्घटना में भगत पिता जागेश्वर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी बलवई, कमलेश पिता सोभे सिंह 28 वर्ष निवासी भौतरा, बाबू पिता राजा राम सिंह 38 वर्ष निवासी बलवई, बलबीर पिता परदेसिया 48 वर्ष निवासी टिकुरी, बलराम पिता सरजू बैगा 60 वर्ष निवासी धुपखरा, देवराज पिता दादू राम सिंह 35 वर्ष निवासी भौतरा, गीता पति मोहन सिंह 40 वर्ष निवासी भौतरा, नीलेश पिता जगतधारी सिंह वर्ष निवासी बलवई, अगसीया पति मनोहर सिंह 55 वर्ष निवासी बलवई, गिरजा पति तीरथ सिंह 48 वर्ष निवासी बलवई, भागवती पति देवकार सिंह 38 वर्ष निवासी भौतरा, ममता बाई पति अर्जुन सिंह 32 वर्ष निवासी भौतरा, अनारकली पति खिलाइय्या सिंह 42 वर्ष निवासी भौतरा, मालती पति दीनदयाल सिंह 38 वर्ष निवासी भौतरा, शाहवती पति भान सिंह 28 वर्ष, कलावती पति कमलभान सिंह 30 वर्ष निवासी भौतरा, फुलमसिहा पति पन्नेलाल सिंह 45 वर्ष निवासी भौतरा, पूनम सिंह पति बुद्धू 30 वर्ष निवासी भौतरा, गुलबीया पति जवाही सिंह 40 वर्ष निवासी भौतरा, अर्चना पति देवीदीन सिंह 40 वर्ष निवासी बलवई, सिया बाई पति रामदीन सिंह 48 वर्ष निवासी बलवई, राम बाई पति चन्द्रबली निवासी 38 वर्ष निवासी बलवई व बिलसिया पति दादू राम सिंह 55 वर्ष निवासी बलवई के शरीर पर चोटें आई है.
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12.30 बजे mpbse.nic.in पर होगा जारी
एमपी के सीएम शिवराज ने कहा, लव-जिहाद, धर्मान्तरण कराने वालों को छोड़ेगे नही
एमपी के सीएम शिवराज ने कहा, लव-जिहाद, धर्मान्तरण कराने वालों को छोड़ेगे नही
एमपी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की करोड़पति महिला इंजीनियर का बॉस जनार्दनसिंह सस्पेंड
जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज
जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!
जबलपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़े ठगी के आरोपी, एकाउंट से निकाले थे लाखों रुपए..!
जबलपुर से बारात लेकर शहडोल गए बस चालक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत, बस में भी लगी आग
बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व्हाया जबलपुर, चार-चार ट्रिप और चलेगी
Leave a Reply