जयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). तेलंगाना सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों के लिये छह एकड़ जमीन आवंटित कर ग्यारह करोड़ की लागत से निर्मित किये गये ब्राह्मण सदन हैदराबाद का उद्घाटन 31 मई 2023, बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव करेगें। ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि तेलगांना सरकार के कानून, वन व पर्यावरण तथा विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री अल्लू इंद्रकरण रेड्डी और शिक्षामंत्री श्रीमती पी सबिता इन्द्र रेड्डी होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेलंगाना सरकार के सलाहकार व तेलंगाना ब्राह्मण समाख्या परिषद टीबीएसपी के अध्यक्ष डॉ. के वी रमन्नाचार्य करेगें। कार्यक्रम के अतिथियों में एमएलसी शम्भीपुर राजू व अरेकपुडी गांधी, हैदराबाद मेयर श्रीमती विजयलक्ष्मी आर गढवाल, सांसद जी रजीत रेड्डी, एमएलसी पी महेंद्र रेड्डी, श्रीमती सुरभीवाणी देवी, एवीएन रेड्डी, डी श्रीनिवास, तेलंगाना सिंचाई विकास कोरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. एस वेणुगोपाला चेरी, कोरपोरेटर वी गंगाधर रेड्डी होगें। इसी तरह अतिथियों में वी ज्वाला नरसिम्हा राव सीपीआरओ सीएम, श्रीमती ए संथीकुमारी मुख्यसचिव तेलंगाना सरकार, लक्ष्मीकांत राव पूर्व सांसद, डॉ. एस हरीश जिला कलेक्टर, वी मृत्युंजय शर्मा सदस्य टीबीएसपी, पी सतीश पूर्व एमएलसी होगें। समारोह में बी हनुमन्ता चेरी सदस्य टीबीएसपी, भद्रकाली एस. सदस्य टीबीएसपी, ए राममोहन राव सदस्य टीबीएसपी, जोशी गोपाला शर्मा सदस्य टीबीएसपी, श्रीमती सुमन लता शर्मा सदस्य टीबीएसपी, एम वी रमन्ना शर्मा सदस्य टीबीएसपी, डॉ. सुवर्णा सुलोचना सदस्य टीबीएसपी, श्रीमती टी के श्रीदेवी वित्त सचिव तेलंगाना सरकार व सदस्य टीबीएसपी, वी अनिल कुमार पूर्व राजस्व सचिव तेलंगाना सरकार व सदस्य सचिव टीबीएसपी आदि मौजूद रहेगें।
तेलंगाना सरकार द्वारा टीबीएसपी के गठन के माध्यम से ब्राह्मण समाज को शिक्षा, रोजगार एवं प्रगति के लिये 2017 से नियमित प्रयास किये जा रहे हैं। टीबीएसपी को प्रतिवर्ष एक सौ करोड़ का बजट आवंटन किया जा रहा है जिससे विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा हैं। सरकार द्वारा विदेश में उच्च शिक्षा के लिये जाने वाले विद्यार्थियों व व्यवसाय करने वाले प्रतिनिधियों के लिये आर्थिक सहयोग की योजनाएं भी प्रवर्तित की हैं। तेलंगाना ब्राह्मण समाख्या परिषद की ओर से ब्राह्मण समाज के उत्थान व राहत हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा हैं। ब्राह्मण सदन में ब्राह्मण समाज के युवाओं को शैक्षिक मार्गदर्शन के लिये एजुकेशन कॉर्नर, ब्राह्मण धर्म-कर्म के लिये कलश मंडप और सामूहिक सामाजिक आयोजनों के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। वरिष्ठ पदाधिकारी जगनमोहन शर्मा व हनुमन्ताचार्य ने बताया कि 31 मई के आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं और तेलंगाना सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाओ को प्रभावी ढंग से कर भव्य आयोजन की तैयारी पूर्ण की हैं।
ब्राह्मण सदन ब्राह्मण समाख्या परिषद के उद्घाटन समारोह में भाग लेने देशभर के 29 राज्यों से ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के प्रतिनिधि हैदराबाद तेलंगाना पहुचेगें। कार्यक्रम को लेकर तेलंगाना ब्राह्मण समाख्या परिषद के अध्यक्ष तथा तेलंगाना सरकार के कला, पर्यटन, युवा व मीडिया मामलों के सलाहकार डॉ. के.वी रमन्नाचार्य द्वारा आयोजन सूचना दी गई हैं। तेलंगाना के ब्राह्मण समाख्या परिषद के प्रतिनिधियों का मंगलवार को सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित होगा तथा 31 मई बुधवार को उद्घाटन समारोह में तेलंगाना प्रदेश व देशभर के प्रतिनिधि भाग लेगें। आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति एवं महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा सहित फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एन मालिनी, एस रधुरम्मैया, डॉ. श्रीभगवान शर्मा, के सी दवे, एआईबीएफ के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित तेलंगाना से जगनमोहन शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरीचन्द भवंरलाल शर्मा, ब्राह्मण फेडरेशन से सम्बद्ध 29 राज्य इकाइयों के अध्यक्ष आदि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे हैं।
ध्यान रहे ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के प्रयासों से देशभर में ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों के लिये समाज जनों के हित संरक्षण के लिये ठोस पहल हुई है और राहतकारी योजनाओं का सूत्रपात हुआ हैं। देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण के विषय को लेकर फेडरेशन व इससे संबद्ध राज्य संगठन ने विगत दो दशक के दौरान समय समय ठोस पहल व प्रयास किये तथा यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सभी के प्रयासों से प्राप्त हुई। इसी तरह देश के कई राज्यों में ब्राह्मण वेलफेयर कॉरपोरेशन, ब्राह्मण कल्याण परिषद जैसे निकाय का गठन व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों व युवाओं को विभिन्न स्तरों पर राहत के लिये योजनाओ का क्रियान्वयन प्रारम्भ हुआ हैं। ब्राह्मण फेडरेशन ने ब्राह्मण समाज के साथ सर्व समाज के हित संरक्षण व सामूहिक प्रगति को लेकर हमेशा प्रयास किये हैं और समाज में सहयोग, समन्वय और सौहार्द की पहल की हैं। फेडरेशन के सदस्य कई देशों में हैं और बांग्लादेश व नेपाल में फैडरेशन पदाधिकारी अपने स्तर पर समाज जनों के हितार्थ सतत सक्रियता से प्रयास कर रहे हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply