Portable Air Cooler न केवल गर्मी से निजात दिलाने के काम आते हैं बल्कि इन्हें आप ऑटो, टैक्सी और तो और कार में भी यूज कर सकते हैं। इनमें एक ऐसी बैटरी लगी होती है, जो आसानी से चार्ज हो जाती है। इसके बाद आप इन्हीं बैटरी पावर के दम पर इन्हें कई घंटों तक यूज कर सकते हैं। इनकी स्पीड भी काफी अच्छी होती है और यह एक व्यक्ति को पर्याप्त हवा देने में भी कारगर माने जाते हैं।
ऐसे Portable Air Conditioner आपको अच्छी यूजर रेटिंग के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके यहां दिए जा रहे हैं। इन पर आपको कई ऑफर्स और डिस्काउंट का विकल्प भी मिल जाएगा, जो आपकी सेविंग के लिए भी काफी बेहतरीन रहेगा।
इस Portable Mini Air Cooler की डिजाइन किसी विंडो एसी की तरह से है। यह साइज में छोटा, किफायती और बढ़िया कूलिंग देने वाला एयर कूलर है।
तेज हवा देता है
कहीं पर भी यूज कर सकते हैं
कूलिंग कमाल की है
यह आपके रूम की हवा को प्यूरिफाई और ह्यूमिडिफाई करता है और कुछ ही मिनटों में कूल कर देता है। इसकी हवा में आप कंफर्टेबल रहेंगे। इसे आप यूएसबी केबल से पॉवर दे सकते हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply