अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग, बोगी पूरी तरह खाक, कोई जनहानि नहीं

अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग, बोगी पूरी तरह खाक, कोई जनहानि नहीं

प्रेषित समय :09:16:03 AM / Thu, Jun 1st, 2023

कन्नूर. कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की एक बोगी में गुरुवार को आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन को वहीं कन्नूर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. आग लगने से ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी.

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां तुंरत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। । दमकल की तीन टीमों ने घंटों तक आग बुझाने की कोशिश की, हालांकि कोच पूरी तरह से जल चुका था। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, इस घटना से कोई बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply