यूनिक टच फीचर के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च

यूनिक टच फीचर के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च

प्रेषित समय :11:31:06 AM / Thu, Jun 1st, 2023
boAt ने भारत में अपने नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस प्रोडक्ट का नाम Rockerz 255 Touch रखा गया है. इन ईयरफोन्स में फुल-टच स्वाइप फंक्शन दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये फीचर पहली बार किसी नेकबैंड में दिया गया है. बोट के बाकी प्रोडक्ट की तरह इसकी कीमत भी कम रखी गई है. boAt Rockerz 255 touch की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. इस प्रोडक्ट को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इस नेकबैंड को बोट की वेबसाइट और अमेजन से खरीद पाएंगे. फीचर्स की बात करें तो बोट के नए नेकबैंड में DIRAC Virtuo पावर्ड Spatial Bionic साउंड का सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स को इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स भी दिए गए हैं. boAt Rockerz 255 ईयरफोन्स सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलेंगे. साथ ही इस नेकबैंड में टाइप-सी पोर्ट के साथ ASAP फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी बैटरी 200mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये बैंड केवल 10 मिनट चार्ज करने पर ही 10 घंटे तक चलेंगे. नेकबैंड में 40ms सुपर लो लेटेंसी सपोर्ट भी मौजूद है, जोकि गेमिंग के लिए काफी अच्छा है. इस नए प्रोडक्ट में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है और ये वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IPX5 रेटेड है. क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें ENX टेक्नोलॉजी भी दी गई है. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply