नोकिया के ये सस्ते फोन, शुरुआती कीमत है करीब आठ हजार

नोकिया के ये सस्ते फोन, शुरुआती कीमत है करीब आठ हजार

प्रेषित समय :11:03:22 AM / Sun, Jun 4th, 2023

Nokia C300 और Nokia C110 को US में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स हैं. ये एंड्रॉयड 12 पर चलते हैं. C300 में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर और C110 में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है.

Nokia C300 को सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत $139 (लगभग 11,400 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, Nokia C110 के 3GB + 32GB की कीमत $99 (लगभग 8,100 रुपये) रखी गई है और इसे ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. US में ये दोनों मॉडल्स नोकिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Nokia C300, Nokia C110 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nokia C300 में 6.52-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले और Nokia C110 में 6.3-inch HD+ (1560 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 12 पर चलते हैं. Nokia C300 में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर और Nokia C110 में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए C300 के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रौ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. वहीं, C110 के रियर में सिंगल 13MP कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है.

Nokia C300 में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी और Nokia C110 में 5W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई है. ये दोनों ही फोन्स डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटेड हैं. कनेक्टिविटी के लिए इनमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स, एक 3.5mm ऑडियो जैक और Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. Nokia C300 में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply