नेपाल. अभी तक भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होने की बातें होती रही है लेकिन अब पड़ोसी देश नेपाल में हिंदू की जनसंख्या तेजी से घट रही है और मुस्लिमों की संख्या बढ़ी है. यह खुलासा नेपाल की हाल में आई जनगणना रिपोर्ट से हुआ है. अब इस रिपोर्ट को अलग अलग नजरिए से देखा जा रहा है. इसके पहले पाकिस्तान में भी हिन्दुओं की जनसंख्या घटना के आंकड़े सामने आए थे.
नेपाल की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले दशक में हिंदुओं और बौद्धों की जनसंख्या आंशिक रूप से घटी है. वहीं मुसलमानों व ईसाइयों की जनसंख्या मामूली रूप से बढ़ी है. केंद्रीय जनसांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी 2021 की एक जनगणना रिपोर्ट के अनुसार 81.19 प्रतिशत हिंदू होने के साथ ही नेपाल में हिंदुत्व प्रमुख धर्म है. देश में 23677744 हिंदू हैं जबकि 2394549 लोग बौद्ध है. देश में बौद्ध धर्म सबसे ज्यादा माना जाने वाला दूसरा धर्म है. बौद्ध धर्मावलंबी 8.2 फीसदी हैं. नेपाल में 1483060 लोग इस्लाम को मानने वाले हैं. यह सबसे अधिक माने जाने वाला तीसरा बड़ा धर्म है. जनगणना रिपोर्ट के अनुसार पिछले दशक में हिंदुओं व बौद्धों की जनसंख्या आंशिक रूप से कम हुई है जबकि मुसलमानों, ईसाइयों व किरात की जनसंख्या मामूली रूप से बढ़ी है. पिछले दस सालों में हिंदुओं और बौद्धों की संख्या 0.11 फीसद व 0.79 प्रतिशत घटी है. वहीं मुसलमानों, किरातों एवं ईसाइयों की संख्या 0.69, 0.17 व 0.36 फीसदी बढ़ी. गौरतलब है कि 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 81.3 प्रतिशत हिंदू, नौ प्रतिशत बौद्ध, 4.4 प्रतिशत मुसलमान, 3.1 प्रतिशत कीरत व 0.1 प्रतिशत ईसाई थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-नेपाल के बीच बनेगा रामायण सर्किट, पीएम मोदी बोले रिश्ते और सुपरहिट बनाएगें
Road Accident: नेपाल के सिंधुली में भीषण सड़क हादसा, बिहार के रहने वाले 4 भारतीयों की मौत
एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट की टक्कर आसमान में टली, 3 एटीसी हटाए गए
6.8 भूकंप के बाद 4 देशों में 6 बार कांपी धरती, नेपाल में 6 की मौत, जानें कहां-कहां था केंद्र
भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ : उज़्बेकिस्तान की दो महिला और एक युवक को एसएसबी के जवानों ने पकड़ा
नेपाल की कालीगंडकी नदी की शालिग्राम शिला से अयोध्या में तराशी जाएगी भगवान श्रीराम की प्रतिमा
Leave a Reply