2024 के पहले भाजपा की मेगा बैठक, दस घंटे चली बैठक में शीर्ष नेताओं ने लिए बड़े निर्णय

2024 के पहले भाजपा की मेगा बैठक, दस घंटे चली बैठक में शीर्ष नेताओं ने लिए बड़े निर्णय

प्रेषित समय :20:22:17 PM / Tue, Jun 6th, 2023

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. इस संबंध में भाजपा के शीर्ष नेताओं की एक मेगा बैठक आयोजित की गई. दस घंटे तक से भी ज्यादा समय तक चली बैठक में वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व संगठन महासचिव बीएल संतोष उपस्थित रहे. बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर विचार मंथन किया गया. साथ ही साथ कई बड़े निर्णय भी लिए गए हैं.

सूत्रों से अनुसार भाजपा की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व संगठित मुद्दों पर चर्चा हुई है. इसके अलावा अगले लोकसभा चुनाव के लिए किस तरीके से अभी से ही तैयारी शुरू की जाए, इसको लेकर भी नेताओं के बीच चर्चा हुई है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है जिसमें जिसमें कई प्रदेश अध्यक्षों व  प्रदेश के प्रभारियों को भी बदला जा सकता है. कई नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. चुनाव के मद्देनजर भाजपा कई बड़े फैसले कर सकती है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि संघ के नेताओं से भी भाजपा के नेता मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर भी जोर देने की बात की गई है. जनसंपर्क अभियान में तेजी लाने पर भी फोकस किया गया है. बैठक में पार्टी के विस्तार के अलावा मिशन साउथ पर भी चर्चा हुई है. दक्षिण भारत में लगातार भाजपा अपने जनाधार को बढ़ाना चाहती है. लेकिन कहीं ना कहीं कर्नाटक चुनाव से बड़ा झटका लगा है. वही गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई है. हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहाए एकनाथ शिंदे और चंद्रबाबू नायडू जैसे बड़े नेताओं ने भाजपा नेताओं से मुलाकात की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची, घर के लोगों से पूछताछ की

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं, दिल्ली पुलिस का दावा

AIR INDIA की गोवा-दिल्ली फ्लाइट में हंगामा, पैसेंजर ने क्रू मेंबर से की मारपीट, गालियां दीं, गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की, कहा- गंभीर आरोप, कर सकते हैं केस प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में सुबह तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित

दिल्ली कोर्ट से मिली इजाजत: राहुल गांधी को 3 साल के लिए मिलेगा नया पासपोर्ट, सुब्रमण्यम स्वामी ने जताई थी आपत्ति

पहलवान और खाप पंचायतों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं, 28 को दिल्ली की सीमाएं होंगी सील

Leave a Reply