गूगल स्लाइड पर मिला अल्टीमेट फीचर, कैसी तस्वीर चाहिए बस बता दीजिए

गूगल स्लाइड पर मिला अल्टीमेट फीचर, कैसी तस्वीर चाहिए बस बता दीजिए

प्रेषित समय :10:52:17 AM / Wed, Jun 7th, 2023

Google ने गूगल स्लाइड्स के लिए एक नए इमेज जनरेशन फीचर Help Me Visualise को जारी कर दिया है. टेक दिग्गज गूगल इस AI पावर्ड फीचर की घोषणा पिछले महीने Google I/O 2023 के दौरान की थी. इस फीचर को लेकर कंपनी ने दावा किया था कि यूजर्स इसकी मदद से अपने गूगल स्लाइड्स प्रेजेंटेशन प्रोजेक्ट्स के लिए बैकग्राउंड और इमेज जनरेट कर पाएंगे.

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए स्लाइड्स में अब एक Help me visualize का एक पैनल मिलेगा, जहां यूजर्स के प्रॉम्प्ट को एंटर कर पाएंगे. एक गूगल वर्कस्पेस लब सपोर्ट पेज में ये कहा गया है कि हेल्प मी विजुअलाइज प्रॉम्प्ट गूगल स्लाइड्स के लिए धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है. ऐसे में मुमकिन है कि ये सभी यूजर्स के लिए तुरंत उपलब्ध न हो. साथ ही ये फीचर फिलहाल केवल डेस्कटॉप यूजर्स को ही मिलेगा.

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
एक बार प्रॉम्प्ट एंटर करने के बाद यूजर्स 6 अलग-अलग रेंडर स्टाइल्स- फोटोग्राफी, क्लिप आर्ट, बैकग्राउंड, फ्लैट ले और इलस्ट्रेशन में से सेलेक्ट कर पाएंगे. इस AI पावर्ड गूगल वर्कस्पेस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल वर्कस्पेस लैब्स के लिए साइनअप करना होगा. फिर टर्म और कंडीशन पर एग्री करना होगा. इसके अलावा 9to5Google के मुताबिक Gmail में Help Me Write फीचर में रिप्लाई के लिए पिछले कन्वर्सेशन को ध्यान में रखकर कन्टेक्स्चुअल सजेशन मिल रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply