अहमदाबाद, जबलपुर. चक्रवात बिपारजॉय निकट है और इसका प्रभाव गुजरात तट से दूर कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल के रूप में दिख सकता है. मंगलवार को वहां से लोगों को पीछे हटाने के प्रयास तेज हो गए हैं. सरकार का लक्ष्य तट से 10 किमी के भीतर लोगों को दूर रखना है. इसी क्रम में रेलवे ने लगभग 150 ट्रेनों को रद्द, शार्ट टर्मिनेट या रिशेड्यूल कर दिया है. इसमें जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भी शामिल है, जिसे वेरावल व राजकोट तक ही अगले तीन दिनों तक चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें
इस बीच, पश्चिम रेलवे ने शक्तिशाली चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली 150 से अधिक ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है. रेलवे ने कुछ ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है. बिपरजॉय के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. जिसके मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेन सेवाएं रद्द/आंशिक रूप से रद्द की जा रही हैं. इन ट्रेनों में जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11464,11466 व गाड़ी संख्या 11456, 11463 को अगले दो दिनों तक वेरावल व उसके बाद 16 जून तक राजकोट तक ही चलाया जाएगा व वापसी भी यहीं से की जायेगी.
यह ट्रेनें भी रद्द
- ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जून, 2023 को ओखा-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 16505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जून, 2023 को गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 14312 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2023, 14.06.2023 को पालनपुर स्टेशन पर समाप्त होगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 14311 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस दिनांक 13.06.2023 को पालनपुर स्टेशन पर समाप्त होगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2023 को राजकोट में समाप्त होगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को लेकर भी आया अपडेट
14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस दिनांक 13.06.2023 को चांदलोडिया स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी. यह ट्रेन चांदलोडिया-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस दिनांक 15.06.2023 को अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारंभ करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
14322 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2023 को पालनपुर स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
14.06.2023 को यात्रा शुरू करते हुए 12477 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
13.06.2023 को यात्रा शुरू करते हुए 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
चक्रवात से डेढ़ सौ ट्रेनें प्रभावित, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस राजकोट तक चलेगी, कई गाडिय़ां रीशेड्यूल और डायवर्ट की गई
प्रेषित समय :16:02:06 PM / Tue, Jun 13th, 2023