जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में जूनियर डाक्टरों ने मरीज के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा..!


जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में जूनियर डाक्टरों ने मरीज के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा..!

प्रेषित समय :18:35:48 PM / Tue, Jun 13th, 2023
पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीज के परिजन को बंधक बनाकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जूडा द्वारा की गई मारपीट से घायल युवक ने थाना गढ़ा पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शिकायत की है। जिसपर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। इसके पहले भी जूनियर डाक्टरों द्वारा शराब के नशे में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट किए जाने की कई घटनाएं सामने आई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन निवासी अनुज राज सिंघई ने अपने पिता सुनील सिंघई को सड़क दुर्घटना में चोट आने के कारण मेडिकल अस्पताल में भरती कराया था। डाक्टर के कहने पर अनुज राज ने अपने पिता का एक्सरे कराया। उक्त एक्सरे दिखाने के लिए अनुज राज डाक्टर के पास पहुंचा। जहां पर अनुज राज ने जैसे ही एक्सरे रिपोर्ट दिखाई तो जूनियर डाक्टरों ने अभद्र तरीके से बात करना शुरु कर दिया। अनुज राज ने जब विरोध किया तो डाक्टरों ने कमरा बंद कर अपने स्टाफ के साथ मिलकर अनुज राज को बुरी तरह पीटा, जिससे अनुज राज के शरीर पर चोटें आई। शोर सुनकर अनुजराज के पिता सुनील व रिश्तेदार सिद्धांत, पलाश बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस घटना से मेडिकल अस्पताल परिसर में हड़कम्प मच गया था। घायलों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि जूनियर डाक्टर शराब के नशे में धुत रहे। पुलिस ने घायलों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि मेडिकल कालेज अस्पताल में इसके पहले भी जूनियर डाक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों के साथ मारपीट किए जाने के कई मामले सामने आए है, लेकिन अस्पताल में अपने मरीज का इलाज कराने के कारण लोग कुछ कह नहीं पाते है। प्रबंधन द्वारा भी इस दिशा में आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाता है क्योंकि जूडा द्वारा हड़ताल को एक हथियार के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस से लेकर प्रशासन तक किसी ने कोई कार्यवाही की तो हड़ताल की घोषणा होने के संकेत दे दिए जाते है। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के रिजल्ट हुए जारी, rskmp.in MPBSE.nic पर ऐसे चेक करें, वेबसाइट हुई क्रैश

Rail Accident Impact : सिंहपुर स्टेशन में हुए रेल हादसे के कारण नर्मदा एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें हुई रद्द