पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर कपिल कामले को आज सीबीआई की टीम ने 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जीएसटी कमिश्रर श्री कामले के साथ साथ उनके साथी भी इस खेल में शामिल रहे.
सूत्रों के अनुसार राजस्थान के पान मसाला कारोबारी त्रिलोकचंद सेन से किसी मामले में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर कपिल कामले ने एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. त्रिलोक चंद्र 25 लाख रुपए दे चुके थे. इसके बाद भी त्रिलोक चंद से बाकी के रुपयों की मांग की जा रही थी. लगातार दबाव दिए जाने की शिकायत पान मसाला कारोबारी श्री सेन ने सीबीआई एसपी से की, इसके बाद आज त्रिलोकचंद ने सात लाख रुपए दिए. जैसे ही जीएसटी डिप्टी कमिश्रर व उनकी टीम को सात लाख रुपए की रिश्वत दी. तभी सीबीआई अधिकारियों की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर कपिल कामले व उनकी टीम के पकड़े जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सीबीआई ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!
जबलपुर में सीबीआई ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!
जबलपुर में सीबीआई ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!