CG News : सीएम भूपेश बोले-बजरंगबली हमारे साथ, भाजपा के साथ बजरंग दल, धान के मसले पर केंद्र पर बरसे

CG News : सीएम भूपेश बोले-बजरंगबली हमारे साथ, भाजपा के साथ बजरंग दल, धान के मसले पर केंद्र पर बरसे

प्रेषित समय :18:07:38 PM / Tue, Jun 13th, 2023

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार दोपहर अंबिकापुर में हो रहे संभागीय सम्मेलन में शामिल होने रवाना हुए. इससे पहले रायपुर में उन्होंने पत्रकारों से अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर झूठ बोलने परिवारवाद को बढ़ावा देने जैसे आरोप भी लगाए. उन्होंने ये भी कहा है कि बजरंगबली हमारे साथ हैं.
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा-5 संभाग का सम्मेलन आज खत्म हो जाएगा. शैलजा जी की उपस्थिति में, विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में यह सम्मेलन हुआ है. इससे निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में उत्साह आया है. आने वाले दिनों में ब्लॉक जिला लेवल में अलग-अलग समिति बनाकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा.

भाजपा का संपर्क अभियान, सिर्फ चुनावी

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा अभियान को लेकर कहा, हमारी सरकार जब से बनी, तब से हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. लगातार दौरे कर रहे हैं. जनता और कार्यकर्ताओं के बीच में रहे हैं, भाजपा अभी जनसंपर्क कर रही है. संगठन के लोगों से भी मुलाकात चल रही है. विधानसभा वार लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है

भाजपा का बड़ा झूठ

हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि केंद्र सरकार प्रदेश का धान खरीदती है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-भारतीय जनता पार्टी लगातार झूठ बोलती है. एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच लगता है, इसलिए भाजपा झूठ बोलती है. केंद्र सरकार धान खरीदती है, लेकिन हरियाणा, पंजाब से, यहां पूरा सिस्टम राज्य सरकार का है. केंद्र सरकार चावल खरीदे या ना खरीदे, राज्य सरकार किसानों से धान खरीदेगी. केंद्र सरकार केवल एक परिवार को 5 किलो चावल देती है, लेकिन हम 35 किलो चावल देते हैं.

भाजपा में परिवारवाद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को बेटा बेटी की पार्टी बताया था. इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा-नड्डा जी जिस प्रदेश से आते हैं, अनुराग ठाकुर के पिताजी मंत्री थे, राजनाथ सिंह का बेटा विधायक है, अमित शाह के बेटे भी पद में है. उंगली उठाने से पहले उन्हें अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए

बजरंगबली हमारे साथ

भाजपा कांग्रेस पर चुनावी दिनों में हिंदुत्व का माहौल बनाने का आरोप लगा रही है. इस पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया वो बोले-बजरंगबली का नारा उन्होंने (भाजपा) ने लगाया था, बजरंगबली का गदा इन पर पड़ा है, लेकिन आशीर्वाद हमें मिला  बजरंग दल उनके साथ हैं. बजरंगबली हमारे साथ हैं.

 
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CG : रायपुर में बाइक सवार चार लोगों को रौंदता हुआ निकला अज्ञात वाहन, तीन की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज : रायपुर से सिंगापुर और बैंकाक के लिए जल्द शुरू होगी कनेक्टिंग फ्लाइट

Railway News : एसईसीआर करा रहा रायपुर स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण, 28 ट्रेनें 4 से 10 मई तक रहेंगी प्रभावित, यहां देखें गाडि़य़ों की लिस्ट