Gizmore ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई बजट स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इस नई वॉच का नाम Curve है. इसमें कर्व डिस्प्ले और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Gizmore Curve स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को ग्राहक फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस वॉच को ब्लैक, ग्रे, ऑलिव ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
इस नई स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 500 nits पिक ब्राइटनेस और 360 x 360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.39-इंच HD कर्व्ड LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में स्प्लिट स्क्रीन सपोर्ट भी है. साथ ही यहां कई क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस भी मौजूद हैं. Gizmore Curve स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का भी फीचर दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक वॉच को सिंगल चार्ज में ही 10 दिन तक चलाया जा सकता है.
हेल्थ और फिटनेस को ध्यान में रखकर इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाइड्रेशन अलर्ट, मेंस्ट्रुअल ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और एक गाइडेड ब्रीदिंग मोड दिया गया है. Gizmore Curve स्मार्टवॉच वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड है. साथ ही ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, AI वॉयस असिस्टेंट्स और इन-बिल्ट कैलकुलेटर जैसे फीचर्स के साथ आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-