मुंबई. आनंदपाल सिंह सांवराद के होर्डिंग और बैनर माया नगरी में चर्चा का विषय बनें, कारण.... आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि को लेकर माया नगरी से भी युवा लाडनू जाएंगे.
दिलीप सिंह राजपूत आनंदवादी ने बताया की 24 जून को आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि लाडनूं में मनाई जा रही है, जिसमें मुंबई से अनेक युवा भी जाएंगे, जिसके लिए मुंबई में जोरो से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस तरह से प्रचार-प्रसार हो रहा है और मुंबई सहित देश के अनेक शहरों में आनंदपाल सिंह सांवराद के होल्डिंग-बैनर लगाए जा रहे हैं, मुंबई सहित देश के अनेक शहरों से राजनेता, बॉलीवुड स्टार आदि भी लाडनूं जा सकते हैं!
आनंदपाल सिंह सांवराद के होर्डिंग-बैनर देश के अनेक शहरों सहित मुंबई में?
प्रेषित समय :08:13:58 AM / Fri, Jun 16th, 2023