आंध्र प्रदेश: बहन को छेड़ रहे थे शोहदे, मना किया तो पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, हुई मौत

आंध्र प्रदेश: बहन को छेड़ रहे थे शोहदे, मना किया तो पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, हुई मौत

प्रेषित समय :19:33:48 PM / Fri, Jun 16th, 2023

बापटला. आंध्र प्रदेश में एक हाईस्कूल के स्टूडेंट को सरेआम पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया. किशोर का कसूर बस इतना था कि बहन को छेड़ने वाले शोहदों में शामिल एक युवक से बहसबाजी कर ली. बहन को परेशान कर रहे शोहदों ने इससे गुस्सा होकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना बापटला जिला की है.

क्यों पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया

मृतक अमरनाथ के परिजन ने आरोप लगाया कि 21 वर्षीय वेंकटेश्वर उनकी बहन को परेशान कर रहा था. कई बार अमरनाथ ने इसके लिए चिंता जताई थी. एक दिन वह शोहदों को ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद वेंकटेश्वर व उसके कुछ साथियों ने मिलकर अमरनाथ से हाथापाई की और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. बुरी तरह जल रहे अमरनाथ को स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाया. तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन गंभीर रूप से जल चुके अमरनाथ को बचाया नहीं जा सका.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना के बाद सक्रिय हुई बापतला पुलिस के अधिकारी वकुल जिंदल ने बताया कि मर्डर का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पॉक्सो एक्ट का भी एक मामला दर्ज किया गया है क्योंकि मृतक छात्र की बहन के साथ कथित तौर पर वेंकटेश्वर ने छेड़छाड़ की कोशिश की है. अमरनाथ की बहन नाबालिग भी है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस को आंध्र प्रदेश में लगा झटका, Ex CM किरन कुमार रेड्डी ने BJP में शामिल, एक लाइन का इस्तीफा भेजा

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी हुए भाजपा में शामिल

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, एसआई की पत्नी-बेटी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश में तेल टैंक की सफाई करने के दौरान सात कर्मचारियों की दम घुटने से मौत

आंध्र प्रदेश सरकार ने लगाई राजनीतिक रैलियों पर रोक, बिना अनुमति पदयात्रा भी नहीं कर सकेंगे नेता

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़ में सात लोगों की मौत