मणिपुर: उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर में पेट्रोल बम फेंककर लगाई आग

मणिपुर: उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर में पेट्रोल बम फेंककर लगाई आग

प्रेषित समय :08:45:43 AM / Fri, Jun 16th, 2023

इंफाल। मणिपुर में रह रहकर हिंसा हो रही है. राजधानी इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि ये घटना जिस वक्त हुई केंद्रीय मंत्री घर पर नहीं थे. इंफाल में कर्फ्यू के बावजूद भीड़ मंत्री आवास तक पहुंच गई. मंत्री के आवास पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे.

मैतेई और कुकी समुदाय के बीच दो महीने से तनाव चल रहा है. कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. वहां उन्होंने कई बैठकें की और लोगों ने शांति की अपील भी की. उन्होंने कहा था कि कोर्ट के एक आदेश के कारण राज्य में हिंसा भड़की है. स्थानीय विधायकों ने अपने घरों के आगे एक बॉक्स लगा दिया है. इसमें लिखा गया है कि लूटे और छीने हथियारों को इस बॉक्स में फेंक दे.

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा है कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है. मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा. इस तरह की हिंसा में जो लोग शामिल हैं वो अमानवीय हैं. उन्होंने कहा कि इस समय मैं आधिकारक काम से केरल आया हूं. शुक्र है कल रात मेरे इंफाल वाले घर पर कोई घायल नहीं हुआ. हिंसक लोग पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोल और फर्स्ट फ्लोल को नकुसान पहुंचाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मणिपुर: सुरक्षा बलों ने दंगाईयों से लूटे 896 हथियार, 11763 गोलियां, 200 बम बरामद किए

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मणिपुर में लगातार इंटरनेट बैन का मामला, एससी ने कहा, हाईकोर्ट जाएं

मणिपुर: भीड़ ने एंबुलेंस को किया आग के हवाले, तीन की जलकर दर्दनाक मौत

मणिपुर हिंसा की जांच गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस करेंगे, तीन सदस्यीय आयोग का गठन

मणिपुर: सुरक्षाबलों के एक्शन में भारी मात्रा में मिले ऑटोमेटिक हथियार और गोला-बारूद