चिलचिलाती धूप से लोगों का बुरा हाल है. जून का मिड आ गया है और मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे में अगर आपको 48 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर बाहर जाना पड़ रहा है, तो आपकी शामत आना तय है. लेकिन अब तेज धूप और गर्मी से आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
हम आपके लिए एक ऐसे डिवाइस की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे आपको केवल अपने गले में डालकर ऑन करना होगा. जैसे ही ये डिवाइस ऑन होगा, आपको इस डिवाइस से कूल-कूल हवा मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके बाद तेज धूप और गर्मी आपके पास फटकने भी नहीं पाएगी. आइए जानते हैं इस कूल डिवाइस के बारे में.
फीचर्स- ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्टेड नेकबैंड फैन लाइट वेट है, जिसे आप इसे अपने नेक में आसानी से डाल सकते हैं. इसके साथ ही नेकबैंड फैन में ब्लेड नहीं दिए गए हैं, जिससे इस फैन से चोट का डर नहीं रहता.
Neckband Fan पोर्टेबल और हाई वेलोसिटी के साथ फोल्डेबल ऑप्शन में आता है. जिससे आप यूज करने के बाद इस किसी भी बैग में आसानी से रख सकते हैं. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए Neckband Fan आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
प्राइस- ये फैन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 3,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन फिलहाल इस पर 75 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इससे आप Neckband Fan को केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-