रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग से प्रारंभ होकर पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी, सतना होकर्र उत्तर प्रदेश, बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर है. वाराणसी रेल मंडल के औडि़हार रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण व औडि़़हार-भटनी रेलखंड के बीच डबलिंग कार्य के चलते 22 से 26 जून तक कई गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है. जिसमें एसईसीआर के रायपुर, दुर्ग, गोंदिया से प्रारंभ होने वाली 6 ट्रेनेें प्रभावित हुई हैं.
रेल प्रशासन के मुताबिक उत्तर पूर्वी रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के औंडि़हार रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण एवं औंडि़हार-भटनी सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य 22 से 26 जून तक किया जाएगा. इसकी वजह से छह गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से, जबकि दो गाडिय़ां देरी से रवाना होगी. देर से रवाना होने वाली गाडिय़ों में 15231 बरोनी-गोंदिया एक्सप्रेस 23 जून को बरोनी स्टेशन से एक घंटे देरी से रवाना होगी. वहीं, 22 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट देरी से छूटेगी होगी.
यह गाडिय़ां डायवर्ट रूट से चलेंगी
- 21 एवं 23 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-सुलतानपुर-अयोध्या जंक्शन- मनकापुर जंक्शन-गोरखपुर जंक्शन होकर चलेगी.
- 21 से 24 जून तक गोंदिया से रवाना होने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-शाहगंज जंक्शन-मऊ जंक्शन- फेफना जंक्शन होकर चलेगी.
- 25 जून को बरोनी से रवाना होने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना जंक्शन-मऊ जंक्शन-शाहगंज जंक्शन- बनारस होकर चलेगी.
- 23, 24 एवं 25 जून को छपरा से रवाना होने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ जंक्शन-फेफना जंक्शन-जौनपुर जंक्शन-जंघई जंक्शन होकर चलेगी.
- 24 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई जंक्शन-जौनपुर जंक्शन-शाहगंज जंक्शन-मऊ जंक्शन-फेफना जंक्शन-छपरा होकर चलेगी.
- 25 जून को नौतनवां से रवाना होने वाली 18202 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर जंक्शन-मनकापुर जंक्शन-अयोध्या जंक्शन-सुलतानपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी.