शानदार शादी में पुराना मेन्यू फिल्म-टीकू वेड्स शेरू

शानदार शादी में पुराना मेन्यू फिल्म-टीकू वेड्स शेरू

प्रेषित समय :10:13:38 AM / Fri, Jun 23rd, 2023

फिल्मों में हमें बड़ी संख्या में एक्स्ट्रा आर्टिस्ट (जूनियर आर्टिस्ट) नजर आते हैं. एक्टर्स के बैकग्राउंड में किसी प्रॉपर्टी की तरह इस्तेमाल होने वाले इन जूनियर आर्टिस्ट की जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी होती हैं. ऐसे ही एक जूनियर आर्टिस्ट की कहानी है ‘टीकू वेड्स शेरू. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की ये रॉमकॉम फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है. कंगना रनौत ने प्रोड्यूस की ये फिल्म।

कहानी- फिल्म की कहानी में शेरू मुंबई में रहने वाला एक जूनियर आर्टिस्ट है, हर सीन में अपनी ओवर एक्टिंग की वजह से रिप्लेस होने वाला ये एक्टर इस शहर में अपना गुजरा करने के लिए काफी गलत काम करता है. वैसे तो उसका सपना है एक निर्देशक बनना लेकिन एक जूनियर एक्टर से ज्यादा उसकी पहचान एक ‘दलाल’ के तौर पर है, अपने दोस्त आनंद (मुकेश एस भट्ट) के साथ मिलकर अमीर और बड़े राजनीतिक नेताओं को लड़कियां सप्लाई करता है. शेरू के लिए एमपी की टीकू का रिश्ता आता है. हीरोइन बनने के सपने की वजह से टीकू शेरू से शादी करने के लिए हां कह देती हैं. हालांकि जब वो मुंबई आती हैं, तब उसे ये पता चलता है कि जिसके चक्कर में वो मुंबई आई है, वो पहले से ही शादीशुदा है.

कहानी के प्लॉट के तौर पर ‘टीकू वेड्स शेरू’ की कांसेप्ट अच्छी थी. लेकिन फिल्म की राइटिंग और निर्देशन इसे बोरिंग बना देता है. इस स्क्रिप्ट पर और काम होना जरुरी था. कुछ कॉमेडी सीन में बिलकुल हसी नहीं आती, तो कुछ सीन लॉजिक से बिलकुल परे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेरू की भूमिका में अपना 100 प्रतिशत दिया है. शेरू का झूठा स्वैग, अंग्रेजी बोलने की एक्टिंग, परिवार को खुश रखने के लिए होने शेरू की जद्दोजहद नवाज ने बड़े ही प्रभावी तरीके से पेश की है. अवनीत कौर भी अपनी भूमिका में ठीक ठाक है. लेकिन नवाजुद्दीन, अवनीत के इर्द-गिर्द घूमने वाली ये कहानी बाकी किरदारों को ज्यादा तवज्जो नहीं देती. फिर भी जाकिर हुसैन, मुकेश एस. भट्ट विपीन शर्मा व अन्य कलाकार अपनी भूमिका को न्याय देने की कोशिश करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-