Amarnath Yatra: जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रियों का पहला जत्था रवाना

Amarnath Yatra: जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रियों का पहला जत्था रवाना

प्रेषित समय :08:45:01 AM / Fri, Jun 30th, 2023

जम्‍मू. देश भर से बाबा बर्फानी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया. शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे जम्मू से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की ओर अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया. पूजा अर्चना के बाद जम्मू एवं कश्‍मीर के उप-राज्यपाल व अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने हिम स्वरूप में बने हिमानी शिवलिंग यानी बाबा अमरनाथ की यात्रा करने वाले पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान आधार शिविर पूरी तरह भोले के रंग में रंगा नजर आया. बम-बम भोले के जयकारों के साथ जम्मू का यात्री निवास गूंज उठा. भक्तों ने भोले के जयकारे लगाकर अपनी पव‍ित्र यात्रा की शुरुआत की.

बाबा बर्फानी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में पुरूषों से ज्‍यादा महिलाओं की तादात देखने को मिली. श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की ताल पर थिरकते नजर आए. कड़ी सुरक्षा के बीच आज जम्मू से बालटाल और पहलगाम के लिए निकले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को 1 जुलाई को पहले पवित्र दर्शन करने का मौका म‍िलेगा. बाबा बर्फानी की यात्रा में इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से कई बड़े बदलाव भी क‍िये हैं. इन सभी का तीर्थयात्र‍ियों को व‍िशेष ध्‍यान रखना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-