लॉर्ड्स. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। शनिवार (एक जुलाई) को मैच के चौथे दिन खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। उसे पांचवें दिन जीत के लिए 257 रन बनाने होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 279 रन पर सिमट गई। उसे कुल 370 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई। वह पहली पारी में 91 रन पीछे रह गई थी।
पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम हार के करीब है। उसे मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 257 रन बनाने होंगे। उसके हाथ में छह विकेट हैं। चौथे दिन खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने चार विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 50 और कप्तान बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर ली है। इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही। 45 रन पर उसके चार विकेट गिर गए। जो रूट 18, हैरी ब्रूक चार, जैक क्रॉली और ओली पोप तीन-तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए हैं।
इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (4/65) की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को एशेज के दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी में 279 रन पर समेट दिया। मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त होने के साथ ही चायकाल हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 91 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के खेल की शुरआत दो विकेट पर 130 रन से की थी।
दूसरे पारी में इंग्लैंड के चार विकेट गिर गए हैं। पूर्व कप्तान जो रूट के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। उनके बाद युवा स्टार हैरी ब्रूक भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। ब्रूक को पैट कमिंस ने चार रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड ने चार विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 20 और कप्तान बेन स्टोक्स सात रन बनाकर नाबाद हैं।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। मिचेल स्टार्क ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जैक क्रॉली को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। क्रॉली छह गेंद पर तीन रन बनाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। उनके बाद ओली पोप को स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पोप 10 गेंद पर तीन रन ही बना सके। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। जो रूट के साथ बेन डकेट क्रीज पर हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-