#Rajasthan मुफ्त उपचार! संबित पात्रा, राजस्थान की चिरंजीवी योजना, पढ़िए और मोदीजी को भी पढ़ाइये?

#Rajasthan मुफ्त उपचार! संबित पात्रा, राजस्थान की चिरंजीवी योजना, पढ़िए और मोदीजी को भी पढ़ाइये?

प्रेषित समय :12:36:24 PM / Sun, Jul 2nd, 2023

पल-पल इंडिया (@Pradeep80032145). देश में चुनाव हैं तो मुफ्त के दावे भी खूब चल रहे हैं, कितने सच्चे, कितने जुमले, यह भी देश देख रहा है?
बहरहाल, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी का- 5 लाख का मुफ्त उपचार का वीडियो शेयर किया, तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें आईना दिखाते हुए राजस्थान की चिरंजीवी योजना की जानकारी दी और कहा-
Supriya Shrinate @SupriyaShrinate
अरे प्रभु कहाँ चक्कर में पड़े हैं - और यह लच्छेदार जुमले आप ही की तरह खोखले हैं.
अब यह पढ़िए और मोदी जी को भी पढ़ाइये.

राजस्थान की चिरंजीवी योजना:
• प्रत्येक परिवार के लिए 25 लाख का कैशलेस बीमा कवरेज, 10 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवरेज.
• EWS यानी 8 लाख रुपए तक आय वाले सभी परिवारों का पूरा प्रीमियम सरकार दे रही है
• इसके अतिरिक्त बाकी परिवारों का आधा प्रीमियम यानी 850 रुपये राज्य सरकार वहन कर रही है.
• अभी तक लगभग 1 करोड़ 40 लाख परिवार चिरंजीवी योजना में  रजिस्टर कर चुके हैं.
• 47 लाख परिवार 4500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का उपचार निशुल्क करवा चुके हैं.
• ऑर्गन ट्रांसप्लांट होने पर पूरा खर्च सरकार वहन करती है. 

पूरे देश में सबसे अधिक बीमा राशि राजस्थान में मिल रही है
Sambit Patra @sambitswaraj
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी-
• 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज....
https://twitter.com/i/status/1675100654388514816

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-