कैंपिंग के लिए बेस्ट है ये लाइट, 20 बल्ब के बराबर देती है रोशनी

कैंपिंग के लिए बेस्ट है ये लाइट, 20 बल्ब के बराबर देती है रोशनी

प्रेषित समय :11:22:31 AM / Mon, Jul 3rd, 2023

कैंपिंग में दिन के समय में सूरज की रोशनी में लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जैसे ही रात होती है, वैसे ही रोशनी की कमी की वजह से जंगल, झरनों और नदी के किनारे दिक्कत शुरू हो जाती है. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए कैंपिंग फ्लैश लाइट की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको 4 से 5 घंटे तक 20 बल्बों के बराबर रोशनी देती है, साथ ही इस कैंपिंग लाइट के डिस्चार्ज होने पर आप इसे आसानी से चार्ज भी कर सकते हैं. 

कैंपिंग फ्लैश लाइट
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर जीकेपी प्रोडक्ट्स मल्टीपल चेन एलईडी लाइट लिस्ट है. ये एलईडी लाइट 5 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आती है, जिसमें रोशनी के लिए बहुत सारी छोटे-छोटे एलईडी बल्ब दिए हैं. इन्हीं बल्बों की वजह से ये एलईडी लाइट 20 बल्बों के बराबर रोशनी देती है. 

कैंपिंग फ्लैश लाइट की प्राइस
कैंपिंग फ्लैश एलईडी लाइट की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है. इस फ्लैश एलईडी लाइट को आप ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से केवल 115 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप रिटेल मार्केट से इसके बराबर रोशनी करने वाली एलईडी लाइट खरीदते हैं, तो वो कम से कम 1000 रुपये के आसपास मिलेगी. 

कैंपिंग फ्लैश लाइट के फीचर्स
इस फ्लैश एलईडी लाइट को चार्ज करने के लिए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया है. वहीं फ्लैश एलईडी लाइट जैसे ही फुल चार्ज होती है, वैसे ही इसका इंडीकेटर जलना शुरू हो जाता है. अगर आप इसे अमेजन से खरीदते हैं, तो आपको फ्री होम डिलीवरी मिलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-