मानसून में बहुत से लोगों को स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. ऑयली स्किन वालों को इस मौसम में स्किन का अधिक ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है. बरसात के मौसम में नमी के कारण स्किन और भी अधिक ऑयली हो जाती है. ऐसे में स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के लिए आप यहां दी गई ये नेचुरल चीजें भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चीजें स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करती हैं. इसके साथ ही इनसे आपकी स्किन पर नेचुरल निखार आएगा. आप स्किन के लिए कौन सी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं आइए यहां जानें.
नीम
आप नीम भी स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम का पैक बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और नीम की जरूरत होगी. नीम के पेस्ट में थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं. इन सारी चीजों को मिलाकर स्किन पर सूखने तक लग रहने दें. अब इसे सादे पानी से स्किन से हटा दें.
ओट्स
आप स्किन के लिए ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में गुलाब जल लें. इसमें संतरे के छिलके का पाउडर, लाल दाल का पाउडर और ओट्स मिलाएं. ओट्स के मिक्सचर को स्किन पर सूखने तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें
मिंट जूस
आप स्किन के लिए मिंट जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिंट के पेस्ट में दही, मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाएं. पुदीने का ये पेस्ट आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा.
खीरा
खीरे में कूलिंग गुण होते हैं. इससे आपकी स्किन रिलैक्स महसूस करती है. आप खीरे के पेस्ट को भी 15 मिनट के लिए स्किन पर लगा सकते हैं. इसके बाद ठंडे पानी से स्किन को क्लीन कर लें. खीरा आपकी स्किन की चिपचिपाहट को दूर करता है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-