Xiaomi ने भारत में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर कंपनी अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट दे रही है. इन प्रोडक्ट्स में फोन, टीवी, ईयरफोन और एयर प्यूरीफायर शामिल हैं.
आपको बता दें कि Xiaomi की ये सेल 6 जुलाई को शुरू हुई थी और ये सेल 10 जुलाई तक जारी रहेगी. इस सेल में डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. ऑफर्स का फायदा ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं. ग्राहकों को HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 8,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट और Mobikwik वॉलेट पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक दिया जा रहा है.
Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i: अगर घर में झाड़ू-पोछा लगाने के लिए रोबोट चाहते हैं. तो इस मॉडल को अभी केवल 15,749 रुपये में ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. ये वैक्यूम क्लीनर स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल फंक्शन के साथ आता है.
Mi Dual Driver In-ear Earphones: Xoami की सेल में इस डुअल ड्राइवर वाले ईयरफोन को 999 रुपये की जगह बस 699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस ईयरफोन में मैग्नेटिक ईयरबड्स और पैसिव नॉइज कैंसलेशन का फीचर मिलता है.
Xiaomi Beard Trimmer 2C: अगर आप पर्सनल ग्रूमिंग के लिए ट्रिमर चाहते हैं तो शाओमी के इस मॉडल को 1,999 रुपये की जगह महज 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक बार चार्ज करने र 90 मिनट तक चलता है और इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Redmi-writing-pad: इस राइटिेंग पैड को अभी सेल में 1,999 रुपये की जगह महज 599 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये पैड बच्चों के कॉर्टून बनाने या सीखने के काम आता है. बड़े इसमें नोट्स बना सकते हैं. ये महज 90 ग्राम वजन का है.
Mi Step Out Backpack: शाओमी की वेबसाइट से सेल के दौरान इस बैग को अभी 499 रुपये की जगह 249 रुपये में खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को यहां बैंक ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा. ये बैग 12 लीटर कैपेसिटी और लाइटवेट फैब्रिक के साथ आता है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-