मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाया मप्र कांग्रेस सिख सम्मेलन 

मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाया मप्र कांग्रेस सिख सम्मेलन 

प्रेषित समय :11:15:27 AM / Sun, Jul 9th, 2023

जबलपुर. मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व मप्र के सिख काँग्रेस जनों का एक विशाल सम्मेलन कल भोपाल स्थित कमलनाथ जी के निवास पर संपन्न हुआ, इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले से सिख शामिल हुए, सम्मेलन के समन्वयक मप्र कौमी एकता के प्रदेश अध्यक्ष सचप्रीत सिंह सलूजा रहे. 

श्री सलूजा ने कमलनाथ जी के समक्ष अपनी बात रखते हुए मांग की कि कॉंग्रेस की सरकार आने पर मध्यप्रदेश में निवास कर रहे सिख समाज के ही अंग सिकलीगड़ सिख और बंजारा जाति के सिखों के अर्थिक व सामाजिक उत्थान लिए विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत पड़ेगी, और मप्र में कॉंग्रेस पार्टी के साथ पूरा सिख समाज है इसका हम आपको विश्वास दिलाते हैं, परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे ने अपने उद्बोधन के आरंभ में बोले सो निहाल का  जयकारा लगाते हुए  कहा कि आज इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए सिख आपको मुख्यमंत्री बनाने और कॉंग्रेस की सरकार बनाने की नीव रखने आए हैं, सिख आजादी के पहले से ही कॉंग्रेस से जुड़े हुए हैं उस समय के कॉंग्रेस जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी आदि के कहने पर सिखों ने आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सबसे ज़्यादा कुर्बानी भी दे. 

कॉंग्रेस ने भी बदले में प्रधान मंत्री पद, राष्ट्रपति पद, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, खेल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कृषि मंत्री, और पंजाब के लिए कई मुख्यमंत्री और कई सिख राज्यसभा सदस्य, राज्यपाल तक दिए हैं, सन 2018 में भी जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सिखों को बुलाकर उनकी समस्याओं और मांगों को  तत्काल सुनकर हल की दिशा में काम किया था परन्तु बीजेपी ने छल कपट से सरकार को गिरा दिया और सारे काम रोक दिए, पांधे ने आगे कहा कि काँग्रेस टिकिट बाँटते समय कद्दावर सिखों को मध्यप्रदेश में सिखों टिकिट जरूर दे, व सरकार बनने पर सिखों को मंत्री भी बनाया जाये,  उसके बाद कमलनाथ जी ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि मप्र कॉंग्रेस की सरकार बनने पर सिक्खों  का विशेष ध्यान रखा जायेगा, पुरानी मांगों के अलावा नई मांगों को भी पूरा किया जाएगा उन्होंने  आगे कहा सिख हमेशा से ही कॉंग्रेस का एक अभिन्न अंग रहे हैं सिखों के साथ कॉंग्रेस पूर्ण दिखाई देती है. 

इस सम्मेलन में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, जेपी धनोपिया,शोभा ओझा,विधायक आरिफ मसूद, सचप्रीत सलूजा, नरिंदर सिंह पांधे,उपस्थित रहे, प्रदेश के लगभग सभी जिलों से  सिख उपस्थित रहे जिसमें विशेष रूप से जबलपुर से नरिंदर सिंह पांधे, गुरप्रीत सिंह धनेसर, बलराज सिंह, रघुवीर सिंह, तविंदर गुजराल, कुलजीत खनूजा, प्रिंस सलूजा, मान सिंह, हरदेव सिंह मान, सरबजीत सिंह नारंग,सरबजीत रील,दलबीर सिंह, प्रितपाल सिंह, जसवीर सिंह खनूजा, राजेन्द्र सिंह बेदी, जसवीर सिंह कंग, अमरजीत सिंह मिट्ठू, जितेंद्र सिंह चहल आदि उपस्थित रहे। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-