शाओमी अपने ग्राहकों के लिए हर रेंज के प्रोडक्ट लॉन्च करती है. खासतौर पर जिन लोगों का बजट कम है उन ग्राहकों के लिए कई किफायत ऑप्शन मौजूद हैं. स्मार्टफोन को लेकर रेडमी के मॉडल भारत में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन बात करें स्मार्ट टीवी की तो ग्राहकों को रेडमी के स्मार्ट टीवी 10,000 रुपये से कम दाम में भी मिल जाएंगे. दरअसल शियोमी के 9वें जन्मदिन पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा मिला है.
कंपनी अपने मोबाइल, टीवी, एसेसरीज़ को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध करा रही है. दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में से स्मार्ट टीवी को 60% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.
Redmi Smart Fire TV: इस 32 इंच वाले टीवी को ग्राहक सेल में 24,999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,749 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर चेकआउट के टाइम एक्सट्रा 500 रुपये की छूट भी दी जाएगी.
Xiaomi Smart TV 5A: शाओमी के 32 इंच स्मार्ट टीवी को ग्राहक 24,999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,249 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि इस टीवी के साथ ग्राहकों को 1,999 रुपये का स्मार्ट स्पीकर मुफ्त में दिया जा रहा है.
Xiaomi Smart TV X43 की बात करें तो ये मिड-रेंज में आता है. इस टीवी को सेल में 42,999 रुपये के बजाए सिर्फ 25,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस टीवी पर ग्राहक No-Cost EMI का ऑप्शन पा सकते हैं.
Xiaomi Smart TV 5A 43 को ग्राहक 35,999 रुपये के बजाए सिर्फ 20,999 रुपये में घर ला सकते हैं. इसपर भी ग्राहक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन पा सकते हैं.
Redmi Smart TV X43 को 42,999 रुपये के बजाए सिर्फ 22,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी के साथ मुफ्त में स्मार्ट स्पीकर मिल जाएगा, जिसकी कीमत 1,999 रुपये है.
Xiaomi Smart TV X50 को ग्राहक 44,999 रुपये के बजाए 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी को ग्राहक No-Cost EMI पर खरीदा जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-