आधे से कम दाम में मिल रहे हैं ज़बरदस्त साउंड वाले स्पीकर

आधे से कम दाम में मिल रहे हैं ज़बरदस्त साउंड वाले स्पीकर

प्रेषित समय :12:47:31 PM / Sun, Jul 16th, 2023

अमेज़न की साल की सबसे बड़ी सेल Prime Day की शुरुआत हो गई है. सेल में ग्राहकों को गजब का डिस्काउंट, ऑफर दिया जा रहा है. वैसे तो यहां हर रेंज और कैटेगरी के सामान पर ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन अगर आप कोई स्पीकर या साउंडबार खरीदना चाह रहे हैं तो आपको यहां से बेहतर डील कहीं नहीं मिल सकती है.

अमेज़न प्राइम डे सेल में 65% तक की कीमत पर बेस्ट Blaupunkt साउंडबार और स्पीकर को खरीदा जा सकता है. प्राइम डे सेल में आपको न सिर्फ छूट दी जा रही है, बल्कि यहां से नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस का फायदा भी दिया जाएगा.  आइए जानते हैं किन स्पीकर और साउंडबार को आधे से कम दाम में घर लाया जा सकता है.

अमेज़न प्राइम डे सेल में 65% तक की कीमत पर बेस्ट Blaupunkt साउंडबार और स्पीकर को खरीदा जा सकता है. प्राइम डे सेल में आपको न सिर्फ छूट दी जा रही है, बल्कि यहां से नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस का फायदा भी दिया जाएगा.  आइए जानते हैं किन स्पीकर और साउंडबार को आधे से कम दाम में घर लाया जा सकता है.

Blaupunkt BT02 Portable Wireless Bluetooth स्पीकर: अमेज़न सेल में इस स्पीकर पर 60% की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 800 रुपये हो जाती है. BT02 पोर्टेबल स्पीकर का साउंड काफी दमदार है, और इसमें धांसू बेस सिस्टम मिलता है. ये 6 से 7 घंटे के प्लेबैक टाइमके साथ आता है..

Blaupunkt SBA20 16W Bluetooth Soundbar for TV: अमेज़न प्राइम डे सेल में इस साउंडबार को ग्राहक 63% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद इसे 1,298 रुपये में खरीदा जा सकता है. इससे आपके रूम में एक गजब का साउंड मिलेगा, जिससे कि आपको पिक्चर हॉल जाने का मन ही नहीं करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-