कश्मीर: आतंकवादियों ने अनंतनाग में 2 प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, आतंकियों की तलाश जारी

कश्मीर: आतंकवादियों ने अनंतनाग में 2 प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, आतंकियों की तलाश जारी

प्रेषित समय :08:33:34 AM / Wed, Jul 19th, 2023

श्रीनगर. आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए अनंतनाग में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग कर दी. दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों की तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी की जा रही है. दोनों प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में सांगली के रहने वाले हैं. एक का नाम अक्षय (20 साल) और दूसरे की पहचान सौरव (20 साल) के रूप में हुई. \

जानकारी के मुताबिक ये दोनों एक ज्वेलरी शॉप पर काम करते हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वहीं घटना के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस साल कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यकों पर ये चौथा हमला था और पिछले पांच दिन में दूसरा हमला है। इस साल सबसे पहले 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचेन में एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले एक कश्मीरी पंडित की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके तीन महीने बाद 29 मई को, उधमपुर निवासी दीपू, जो एक मनोरंजन पार्क में एक निजी सर्कस मेले में काम कर रहा था।

उसकी अनंतनाग शहर में जीलैंड मंडी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद 13 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां जिले के गगरान इलाके में घर में घुसकर बिहार के तीन मजदूरों को गोली मार दी थी, जिनकी पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव के रूप में हुई थी और ये सभी जिला सुपौल, बिहार के रहने वाले थे और 18 जुलाई को ये चौथी घटना है जब आतंकियों ने ये कायराना हरकत की है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रैक्स वाहन, 5 की मौत, 12 घायल

जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकवादी

J&K: एक बार फिर थरथराया जम्मू-कश्मीर, भूकंप के झटकों से कांपे लोग, घरों से बाहर निकले

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया, एलओसी पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम