नई दिल्ली. कर्नाटक में भाजपा के 10 विधायकों को बुधवार को विधानसभा के शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन में अशोभनीय और अपमानजनक आचरण को लेकर यह कार्रवाई हुई। विधानसभा सत्र से भाजपा के विधायकों को सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद बीजेपी और जेडीएस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया। इस बीच, विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बीजेपी के ये नेता पार्टी विधायकों के निलंबन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के जिन 10 विधायकों को निलंबित किया है वे हैं- डॉ. सी एन अश्वथ नारायण, वी सुनील कुमार, आर अशोक, अरागा ज्ञानेंद्र (सभी पूर्व मंत्री), डी वेदव्यास कामथ, यशपाल सुवर्ण, धीरज मुनिराज, ए उमानाथ कोटियन, अरविंद बेलाड और वाई भरत शेट्टी। विधानसभा सत्र 3 जुलाई को शुरू हुआ और 21 जुलाई को समाप्त होने वाला है। अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं उनके (10 विधायकों) नाम उनके अशोभनीय और असम्मानजनक आचरण के कारण ले रहा हूं। बेहद पीड़ा के साथ मैं इस प्रस्ताव को वोटिंग के लिए रख रहा हूं।’ इसके बाद ध्वनि मत के आधार पर 10 सदस्यों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-