पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बनाई लीड

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बनाई लीड

प्रेषित समय :12:09:24 PM / Thu, Jul 20th, 2023

गॉल. पाकिस्तान ने आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट जीत ही लिया। मैच के आखिरी दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 83 रन बनाने थे और उसके सात विकेट बाकी थे। वैसे तो ये एक आसान टारगेट लग रहा था, लेकिन श्रीलंका ने भी हार नहीं मानी और पाकिस्तान के छह विकेट गिरा दिए, लेकिन 131 रन का लक्ष्य कितनी देर तक बच पाता। इस तरह चार विकेट की जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय लीड बना ली है। अब श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला कोलंबो में 24 जुलाई यानी सोमवार से खेला जाएगा। इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल 2023-2024 में पाकिस्तान ने अपना खाता खोल लिया अब उसके 12 अंक है।

मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 312 रन टांगे थे। जवाब में पाकिस्तान ने सऊद शकील (208) के रिकॉर्ड दोहरे शतक के बूते 461 रन बना डाले। ऐसे में पहली पारी में 149 रन से पिछड़ने वाले श्रीलंका को पाकिस्तानी स्पिनर्स अबरार अहमद (3/68) और नोमान अली (3/75) ने 279 रन पर समेट दिया। पहली पारी में शतक जड़ने वाले धनंजय डीसिल्वा (82) अकेले संघर्ष करते रहे। पाकिस्तान को 131 रन का लक्ष्य मिला। मगर टर्न लेती पिच पर दिन का खेल खत्म होने तक उसके भी 48 रन पर तीन विकेट गिर गए। आखिरी दिन मैच रोमांचक होने की उम्मीद थी, लेकिन शायद श्रीलंकाई गेंदबाजों के पास बचाने के लिए रन पर्याप्त नहीं थे।

पाकिस्तान की इस जीत में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक 50 रन बनाकर नाबाद रहे। जीत के लिए 131 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आखिरी दिन के पहले ही सेशन में 24 रन पर कप्तान बाबर आजम सहित तीन और विकेट खो दिए थे। मगर सरफराज अहमद का विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आए नए बल्लेबाज आगा सलमान ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ते हुए मैच खत्म कर दिया। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले सऊद शकील प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अपना सिर्फ छठा टेस्ट खेल रहे 27 साल के शकील की यह करियर की पहली डबल सेंचुरी थी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-