बिहार में शिक्षकों के 1.70 लाख भर्ती के लिए लेट फीस के बिना आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार लेट फीस के साथ 22 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी में अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स को लेकर विवाद बढ़ा था. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती में अन्य राज्यों के लिए सिर्फ 16000 सीटें हैं.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 को शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1,70,461 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई को बंद हो गई है, लेकिन लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 22 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं.
बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए भारी संख्या में वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के जारी होने के बाद ही अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन की मांग कर रहे थे. इस बीच अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को हरी झंडी मिल गई है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से 16000 सीटों पर दूसरे राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1,70,461 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें प्रारंभिक शिक्षकों के 79,943 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें 60 फीसदी सीटें आरक्षित वर्ग के लिए तय की गई है, जो करीब कुल भर्तियों का 48 हजार होता है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में होगा.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. बता दें कि झारखंड में भी शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 26000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-