JABALPUR : रांझी में पुलिस को देखते ही भागे नशे के कारोबारी, एक पकड़ा गया, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन मिले

JABALPUR : रांझी में पुलिस को देखते ही भागे नशे के कारोबारी, एक पकड़ा गया, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन मिले

प्रेषित समय :16:18:06 PM / Sat, Jul 22nd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी सामुदायिक भवन के पास नशे के इंजेक्शन बेच रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है कि उक्त इंजेक्शन कहां से खरीदकर लाते है.

                                पुलिस अधिकारियों के अनुसार सामुदायिक भवन बापू नगर क्षेत्र में लम्बे समय से आकाश व राज सोनकर नशे के इंजेक्शन की बिक्री कर रहे है. इनपर पुलिस अपनी नजर बनाए रही, दोनों युवक बीती रात भी नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. दोनों युवकों की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस को देखते ही दोनों युवकों ने दौड़ लगा दी. राजा सोनकर भाग निकला लेकिन आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आकाश के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी में फेनिरामाईन मैलेट  इंजैक्शन, आईपी पेकाविल 10 एमएल वाले 82 नग इंजेक्शन, बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन 82 नग व बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन के 20 नग फटे रेपर तथा तीन कागज के फटे डिब्बे रखे बरामद किए है.

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आकाश चौधरी निवासी गनेश गंज स्कूल के सामने बडा पत्थर से 100 रूपये में एक सेट के हिसाब से खरीदकर नशा करने वालों को 200 रुपए में बेचता है. पुलिस ने आकाश सोनकर उम्र 26 वर्ष, राज सोनकर व आकाश चौधरी के खिलाफ धारा 328 भादवि तथा 5ध्13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट तथा 18 सी  औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी को पकडऩे में एएसआई राजेश मिश्राए प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारीए आरक्षक मनीष पटैलए संदीप की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CBI ने जबलपुर सहित देशभर में 12 जगहों पर मारा छापा, 17 पर, MES अफसरों की जांच

20-21 जुलाई को जबलपुर से जाने व आने वाली अमरावती एक्सप्रेस निरस्त, यात्रियों को वापस किया जा रहा किराया

एमपी के 643 थाना प्रभारियों के तबादले, जबलपुर से अधिकतर इंस्पेक्टर इंदौर, भोपाल स्थानांतरित