रेल न्यूज : जबलपुर-रीवा इंटरसिटी सहित पमरे की तीन गाडिय़ों की समय सारणी में हुआ बदलाव

रेल न्यूज : जबलपुर-रीवा इंटरसिटी सहित पमरे की तीन गाडिय़ों की समय सारणी में हुआ बदलाव

प्रेषित समय :18:42:16 PM / Sat, Jul 22nd, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.  वहीं गाड़ी संख्या 11064 बीना - कोटा एक्सप्रेस मेमू ट्रेन का बीना स्टेशन से लेकर पगारा स्टेशन के मध्य के रेलवे स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का बीना स्टेशन पर आगमन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. समय सारणी में उक्त बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है.

  गाड़ी संख्या 11064 बीना - कोटा एक्सप्रेस मेमू ट्रेन बीना से पगारा के मध्य बीना से 11.00 बजे प्रस्थान कर महादेवखेड़ी 11.10 बजे, सेमरखेड़ी 11.19 बजे, कंजिया 11.29 बजे, मुंगावली 11.41 बजे, गुनेरू बामोरी 11.52 बजे, पिपरई गांव 12.05 बजे, रेहटवास 12.15 बजे, ओर 12.24 बजे, हिनोतिया पीपलखेड़ा 12.32 बजे, अशोकनगर 12.42 बजे, रातीखेड़ा 12.52 बजे, साढोरा गांव 13.02 बजे, पीलीघटा 13.11 बजे और पगारा स्टेशन पर 13.20 बजे तक के लिए समय सारणी में संशोधन किया गया है . गुना स्टेशन से कोटा स्टेशन के बीच उक्त गाड़ी की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का बीना स्टेशन पर आगमन समय 10.50 बजे था जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए 10.45 बजे किया गया है.
गाड़ी संख्या 22190 रीवा - जबलपुर इंटरसिटी का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय 10.00 बजे था जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए 10.15 बजे किया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CBI ने जबलपुर सहित देशभर में 12 जगहों पर मारा छापा, 17 पर, MES अफसरों की जांच

20-21 जुलाई को जबलपुर से जाने व आने वाली अमरावती एक्सप्रेस निरस्त, यात्रियों को वापस किया जा रहा किराया

एमपी के 643 थाना प्रभारियों के तबादले, जबलपुर से अधिकतर इंस्पेक्टर इंदौर, भोपाल स्थानांतरित