पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ ने अपनी पत्नी और भतीजे को गोली मार दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को भी शूट कर लिया. रविवार की रात करीब 3.30 बजे एसीपी भरत ने इस घटना को अंजाम दिया. भरत की पत्नी और बच्चे यहां पुणे में ही रहते थे.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एसीपी भरत ने अपनी पत्नी को मोनी को गोली मारी थी, जिसकी आवाज सुनकर दीपक भतीजा ऊपर आया था, तब उसे भी गोली मार दी. बाद में एसीपी भरत ने खुद को शूट कर लिया. स्थानीय पुलिस ने तीनों की मौत की पुष्टि की है.
बता दे कि भरत गायकवाड़ अमरावती शहर के राजापेठ डिवीजन के एसीपी थे. उनकी उम्र 57 साल थी. हाल ही वह सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन होकर एसीपी बने थे और अमरावती में पोस्टिंग हुई थी. परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे यह घटना घटी.
बेटे सुहास ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तीनों को नजदीकी ज्यूपिटर अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना में लाइसेंसी रिवॉल्वर इस्तेमाल हुई या कोई दूसरी, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-