boAt के नए ईयरबड्स हैं बेहद खास, कीमत महज 999 रुपये

boAt के नए ईयरबड्स हैं बेहद खास, कीमत महज 999 रुपये

प्रेषित समय :09:24:41 AM / Mon, Jul 24th, 2023

boAt ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए TWS ईयरफोन्स को लॉन्च किया है. इस नए प्रोडक्ट का नाम Airdops 161 Pro रखा गया है. इसे ग्राहक 1,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे और ग्राहकों को इसमें दमदार बैटरी मिलेगी. 

boAt Airdopes 161 Pro की कीमत 999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में उतारा गया है. ग्राहक इन बड्स को कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से 24 जुलाई से खरीद पाएंगे. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो boAt Airdopes 161 Pro में दमदार ऑडियो क्वालिटी के लिए 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. वहीं, क्लियर कॉल्स के लिए इन बड्स में डुअल-माइक और ENx टेक्नोलॉजी दी गई है. 

यूजर्स को इन नए बड्स में बोट की सिग्नेचर साउंड क्वालिटी भी मिलेगी. इन ईयरफोन्स में 60ms लो लेटेंसी मोड भी है. कनेक्टविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. boAt Airdopes 161 Pro की बैटरी 380mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स इसे 50 घंटे तक चार्जिंग केस के साथ चला पाएंगे. वहीं, हर बड में 35mAh की बैटरी है. ऐसे में ये 17 घंटे की बैटरी ऑफर करेंगे. चार्जिंग के लिए डिवाइस में USB-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. 

इन ईयरबड्स को स्टेम डिजाइन वाला बनाया गया है. इस स्टेम को टच भी किया जा सकता है. ये बड्स स्प्लैश और स्वेट के लिए IPX5 रेटेड हैं. बड्स को दो डिवाइस में एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-