अगर आप नई स्मार्ट टीवी घर लाने वाले हैं आपके लिए है बड़ी खुशखबरी. दरअसल शाओमी ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी हैं. तो आइये जानें आखिर क्या है शाओमी की इस नई स्मार्ट टीवी की कीमत, कैसा है डिजाइन, क्या है खासियत और भी बहुत कुछ-
बता दें कि शाओमी की ये लेटेस्ट स्मार्ट टीवी A सीरीज का हिस्सा हैं, जिसे कंपनी तीन अलग-अलग वेरिएंट में बेच रही है. पहला 32-inch, दूसरा 40-inch और तीसरा 43-inch स्क्रीन साइज. बता दें कि ये तीनों ही वेरिएंट बेजल लेस डिजाइन और मेटल बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. साथ ही इसमें कंपनी ने डॉल्बी ऑडियो, गूगल टीवी और दूसरे खास फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें Full HD रेज्योलूशन वाली स्क्रीन के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ कलर, कॉनट्रास्ट जैसी बारीक डिटेल्स को बेहतर बनाने के लिए Vivid Picture Engine दिया गया है.
अगर इस सीरीज में मौजूद तीनों वेरिएंट की कीमत की बात करें, तो 32-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं 40-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. साथ ही अगर बात करें 43-inch वेरिएंट की, तो इसकी कीमत 24,999 रुपये है. इन सभी को आप mi.com, Mi Homes, समेत फिल्पकार्ट, अमेजन या फिर किसी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-