नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का सर्वर डाउन होने के कारण ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आईआरसीटीसी ने आज सुबह 10:00 बजे के करीब वेब और ऐप में पेमेंट प्रभावित करने वाली एक तकनीकी समस्या की जानकारी दी है।
आईआरसीटीसी ने समस्या को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'टिकटिंग सेवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है और तकनीकी टीम इस समस्या का समाधान कर रही है।' आईआरसीटीसी वेबसाइट आज सुबह 08:00 बजे से ठप है, जिसके कारण सबसे अधिक समस्या तत्काल टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को हो रही है।
बता दें, सुबह 10:00 बजे से एसी कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग शुरू होती है, जबकि स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से तत्काल टिकट की बुकिंग सेवाएं शुरू होती हैं।
अगर सुबह 11:00 बजे तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो इससे और बड़े स्तर पर यात्री प्रभावित होंगे।