दोस्तों को विदेश घुमाने के लिए 16 साल के लड़के ने बुक कर लिया पूरा प्लेन

दोस्तों को विदेश घुमाने के लिए 16 साल के लड़के ने बुक कर लिया पूरा प्लेन

प्रेषित समय :09:04:14 AM / Thu, Jul 27th, 2023

दुनिया में अमीर लोगों की कमी नहीं है. कुछ लोग इतने सिंपल तरीके से रहते हैं कि पता ही नहीं चलता कि वो करोड़ों-अरबों के मालिक होंगे. आपने देखा होगा कि अमीर लोग अक्सर कहीं न कहीं घूमने के लिए जाते रहते हैं. कोई अपने निजी विमान से जाता है तो कोई अन्य यात्रियों के साथ ही कॉमर्शियल प्लेन में सफर कर लेता है, पर आजकल एक ऐसा लड़का चर्चा में है, जिसने पूरा का पूरा प्लेन ही बुक कर लिया. दिलचस्प बात ये है कि लड़के की उम्र महज 16 साल है. जाहिर है आपके दिमाग में ये आया होगा कि आखिर उसने पूरी प्लेन क्यों बुक की, इसकी वजह बेहद ही शानदार है. 

कहते हैं कि दोस्ती में अमीरी-गरीबी नहीं देखी जाती. अमेरिका में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. महज 16 साल के एक लड़के ने अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए पूरा प्लेन ही बुक कर लिया. उसने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि वो अपने दोस्तों के साथ प्लेन बुक कर दूसरे देश में यानी बहामास घूमने के लिए गया था. इतना ही नहीं, उसने ये भी दावा किया है कि वो ‘अमेरिका का सबसे अमीर बच्चा’ है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के का नाम डोनाल्ड है. वह खुद को एक यूट्यूबर बताता है. इंस्टाग्राम पर भी वह काफी एक्टिव रहता है और तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करता रहता है, जिसमें उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल देखने को मिलती है. इंस्टा पर उसके ढाई लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते ही कई लोगों ने डोनाल्ड को ट्रोल भी कर दिया, तो कईयों ने उन्हें प्लेन ही खरीदने की सलाह दे दी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-