विदेश यात्रा पर अगर कोई खास व्यक्ति साथ हो तो उसका मजा दुगना हो जाता है. एक युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ यूरोप के एक देश जाने का फैसला किया पर बदकिस्मती से यात्रा के सिर्फ 1 हफ्ते पहले ही उसका ब्रेकअप हो गया. इस कारण उसने अपने पिता को अपना ट्रैवल पार्टनर बना लिया और उनके साथ यात्रा पर चली गई.
रिपोर्ट के अनुसार एमा डी पालमा अपने बॉयफ्रेंड के साथ यूरोप ट्रिप पर जाने के लिए बहुत उत्साहित थीं. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि वो किस देश की हैं पर उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ पुर्तगाल की यात्रा करने का प्लान किया था. यात्रा के सिर्फ 1 हफ्ते पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया और उनकी पूरी ट्रिप बर्बाद हो गई. उन्हें लगा कि वो अब यात्रा पर नहीं जा पाएंगी. पर तब उनके पिता ने अपनी बेटी का मन रखने के लिए उनके साथ पुर्तगाल ट्रिप पर जाने का फैसला किया.
रिपोर्ट के अनुसार एमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर इस यात्रा से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है. उसके साथ उन्होंने लिखा- आपकी यूरो ट्रिप से 1 हफ्ते पहले जब आपका एक्स आपसे ब्रेकअप कर ले और तब आपके पिता आपके साथ यात्रा पर आएं तो ऐसा लगता है. वीडियो में वो अपने पिता के साथ फोटो के लिए पोज कर रही हैं, ड्रिंक्स पी रही हैं. उनको लगा था कि पिता के साथ जाना अजीबोगरीब अनुभव हो सकता है, पर उन्होंने उनके साथ ट्रिप पर बहुत एंजॉय किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-