13 लाख खर्च कर इंसान से बना कुत्ता, दोस्त के साथ गया वॉक पर

13 लाख खर्च कर इंसान से बना कुत्ता, दोस्त के साथ गया वॉक पर

प्रेषित समय :12:50:55 PM / Sun, Jul 30th, 2023

कई लड़कों को लकड़ियों की तरह गेट अप करना पसंद होता है. कुछ लोग कुछ और शौक रखते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे कुत्ता बनने का शौक है. जी हां, इंसान की योनि में जन्म लेने के बाद उसे कुत्ता बनने का शौक चढ़ा. इसके लिए उसने तेरह लाख रुपए भी खर्च कर दिए.

हम बात कर रहे हैं जापान के रहने वाले एक शख्स की. इस शख्स का नाम टाको है. उसे कुत्ता बनने का शौक था. इसके लिए उसने लाखों रुपए खर्च कर दिए. अब वो पहली बार वॉक पर गया, जहां उसने कुछ नए दोस्त बनाए. हालांकि, पहली बार टाको को देखने के बाद कुछ कुत्तों ने उसपर अटैक भी किया. इस शख्स ने अपने डॉग के अवतार के लिए करीब तेरह लाख रुपए खर्च किये हैं. उसका बचपन से जानवर खासकर कुत्ता बनने का सपना अब जाकर सच हुआ है.

टाको ने अपना यूट्यूब पेज बना रखा है. इसपर उसके करीब तीस हजार फॉलोवर्स हैं. उसने अपने फॉलोवर्स को ही बताया था कि वो जानवर बनना चाहता है. अपने ज्यादातर वीडियोज में टाको चार पैरों पर चलता नजर आता है. साथ ही वो जानवरों की तरह की हरकतें भी करता है. अपने पेज पर टाको ने कुछ ऐसे वीडियो भी डाले हैं जिसमें वो जानवरों की तरह की बॉल पकड़ते और सामान लाते नजर आया.

अपने यूट्यूब चैनल में लोगों का चार पैर पर मनोरंजन करने के बाद अब पहली बार टाको ने पब्लिक में वॉक की. उसका वॉक देखने के बाद लोग भी हैरान रह गए. उसके वॉक की स्टाइल देखकर कुत्ते भी उसे रियल डॉग समझने लगे. उसके इस पब्लिक वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद कोई कह नहीं सकता कि ये रियल डॉग नहीं है. अपने वीडियोज में आजतक टाको ने अपना इंसानी रुप नहीं दिखाया है. वो हमेशा कुत्ता बनकर ही वीडियो बनाता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-